AURANGABAD : जिले में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों द्वारा हमले की तैयारी विफल , सुरक्षाबलों ने बोला धावा , किया विस्फोटक जब्त

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK


औरंगबाद जिले में नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 25.09.2022 को स्थानीय सूत्रों से यह आसूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थानान्तर्गत चकरबंधा, लड्डुईया तथा बांसडीह एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी किया जा रहा है। सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद एवं समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, औरंगाबाद एवं उप समादेष्टा, 205 कोबरा वाहिनी वाई०ए० डाखोले तथा सहायक समादेष्य, अजीत बी0 नायर, रामवीर, सहायक समादेष्टा, 29वी वाहिनी एस०एस०बी० के संयुक्त नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी, 29वी वाहिनी एस०एस०बी० एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 25.09.22 को मदनपुर थानांतर्गत चकरबंधा, लडुईया तथा बांसडीह एवं इसके आस-पास जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया ।

सर्च ऑपरेशन में 1500 किलोग्राम यूरिया, 1068 राउंड गोलियां, 13 पीस 315 बोल्टस, 5 एसएलआर मैगजिन, 23 पीस मैगजीन, 1000 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 35 किलोग्राम अल्मुनियम पाउडर समेत कई अन्य अवैध सामग्रियां बरामद किया गया है ।

जप्त सामानों की विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया। इस संबंध में मदनपुर थाना काण्ड सं0-490/22 दिनांक-25.09.22 धारा-147/148/ 149/307/353/120बी भा0द0वि0 एवं 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 25 (1-बी)/26/35 शस्त्र अधिनियम एवं 13/16/18/20
यू०ए०पी० एक्ट में कुल 14 नामजद एवं 20 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।