AURANGABAD BREAKING : अलग अलग घटनाओं में तीन युवकों की मौत , मृतकों के घर मे पसरा मातम

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में घटी तीन अलग अलग घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गयी। दाउदनगर के सोन नदी में काली स्थान घाट पर पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों को पानी अर्पण करने गए एक युवक की नदी की तेज धार में बहने से डूब कर उसकी मौत हो गई। संवाद प्रेषण तक तक डूबे युवक का पता नहीं चल पाया है। हालांकि इस हादसे की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों एवं गोताखोरों द्वारा युवक की तलाश जारी है। घटना रविवार के सुबह की है। मृतक युवक की पहचान दबगर टोली निवासी स्व. किशोरी प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में की गई है। वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय सीओ व थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

बिजली करेंट के चपेट में आने से किसान की मौत


रविवार को रफीगंज प्रखंड के जमुआ गांव के बधार में बिजली करेंट के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई।मृतक किसान संजय यादव उसी गांव का रहने वाला था।जानकारी देते हुए जिला पार्षद सदस्य शंकर यादव ने बताया कि वह बधार में किसी काम से गया हुआ था।तभी बिजली करेंट के चपेट में आ गए।उसके बाद उन्हें जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया।जहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया।इधर जिला पार्षद ने हर संभव मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया हैं


सर्प दंश से युवक की मौत


बारूण थाना क्षेत्र के कांस गांव में शनिवार की सुबह सर्प दंश से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उसी गांव निवासी अरविंद मेहता के पुत्र रविरंजन कुमार के रूप में बताया जाता हैं। पता चला कि वह घर पर ही था। तभी विषैला सर्प ने उसे दंश लिया। जिससे बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज हेतु जमुहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।जहां पर उसकी मौत हो गई। पता चला कि मृतक पिता का इकलौता पुत्र था। घटना के बाद मृतक के घर मे मातम पसर गया ।