AURANGABAD : नक्सल के कई कांडों में वांछित अपराधी को पुलिस ने गोवा से किया गिरफ्तार

औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना अंतर्गत सिजुआही गांव निवासी नन्दु कुमार उर्फ प्रियम कुमार को पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार कर औरंगाबाद लाया है। मंगलवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थाना के नक्सल के काण्डों में वांछित अपराधी गोवा में छिपकर रह रहा है। इस सूचना के आधार पर मदनपुर थाना की टीम को दिनांक- 14 जुलाई 22 को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गोवा भेजा गया। टीम द्वारा अपने सुझ-बुझ का परिचय देते हुए गोवा जाकर नक्सल के कई काण्डों में वांछित अभियुक्त सिजुआही गांव निवासी रामचन्द्र यादव के पुत्र नंदु कुमार उर्फ प्रियम कुमार को दिनांक-16 जुलाई 22 को गोवा से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा नक्सल संगठन के साथ संलिप्तता स्वीकार की गयी। गिरफ्तार नंदु कुमार उर्फ प्रियम कुमार पर मदनपुर थाना में आर्म्स एक्ट तथा 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 16/18/ 20/38 यू०ए०पी० एक्ट के तहत कई मामला दर्ज है। एसपी ने बताया कि इस गिरफ्तारी के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।