AURANGABAD : पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए जंगली रास्ते मे बिछाए गए 21 प्रेशर आईडी बम बरामद , सभी को किया गया डिफ्यूज

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में चकरबंधा के जंगलों में चलाए जा रहे नक्सलियों के विरुद्ध सतत् अभियान के क्रम में मदनपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाडीह पहाड़ एवं उसके अगल बगल के क्षेत्र में स्थित पहाड़ के गुफा से गुरुवार को दो स्टिल का र्टन्क ,270 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर , सात पिस स्टिल प्लेट ,एक कलकुलेटर 21पीस पौलिथिन सिट , दो कैमरा का फ्लैस भीगा हालत में, ख़र्चा का विवरण मिला है।

वहीं पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए रास्ते में लगाया गया 21 प्रेशर आईईडी बम बरामद हुए हैं। बरामद आईडी बम को स्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया । एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अग्रतर कारवाई की जा रही है। वहीं जबतक इलाके से पूरी तरह नक्सलियों का खात्मा नही हो जाता तबतक छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा ।