AURANGABAD: जमीनी विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प के बाद एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई । घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुंशी विगहा गांव की है। मृतक मुंशी विगहा गांव निवासी रामेश्वर शर्मा का 28 वर्षीय पुत्र सुदर्शन शर्मा बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार सुदर्शन शर्मा का जमीनी विवाद गांव के लोगों के साथ ही पूर्व से चल रहा था । यहां तक की यह विवाद न्यायालय में लंबित है। सोमवार की सुबह सुदर्शन जब अपने खेत पर रोपनी करने पहुंचा था की हथियार से लैस होकर विरोधी पहुंचे और सुदर्शन के गर्दन में सटाकर गोली मार दी। जिससे वह गंभीर स्थिति में जख्मी होकर खेत में गिर पड़ा। इधर घटना को अंजाम देने के बाद विरोधी चलते बने । जब सुदर्शन के परिजनों ने उसे लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि हर शनिवार को जमीनी विवाद को रोकने के लिए जनता दरबार लगाया जा रहा है फिर भी विवाद हमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि रविवार को भी बारुण थाना क्षेत्र के बगनाहा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारी गई थी। जो गंभीर स्थिति में बड़े अस्पताल में इलाजरत है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।