AURANGABAD : डीएम समेत अन्य अफसरों ने विभिन्न पंचायतों में किया योजनाओं का निरीक्षण

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार जिले के विभिन्न पंचायतों में क्रियान्वित योजनाओं का स्थल निरीक्षण जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

इस क्रम में जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा हसपुरा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अहियापुर हसपुरा एवं रेफरल अस्पताल हसपुरा का स्थल निरीक्षण किया गया। अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा द्वारा देव प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन, नल जल, नली गली, प्रधान मंत्री आवास योजना, मनरेगा, जनवितरण प्रणाली, धान अधिप्राप्ति, पेंशन, राजस्व इत्यादि योजनाओं की जांच की गई। जांच के दौरान भवानीपुर पंचायत का स्वास्थ्य उप केंद्र अच्छी स्थिति में पाया गया। जांच के दौरान पाया गया कि बेला पंचायत में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बनकर तैयार है परंतु अभी तक हस्तांतरण नही होने के कारण की इसका शुभारंभ नहीं किया जा सका है।

अपर समाहर्ता, गोविंद चौधरी द्वारा रफीगंज प्रखंड के चरकावा पंचायत में इन सभी योजनाओं की जांच की गई। उप विकास आयुक्त, अभ्येंद्र मोहन सिंह द्वारा औरंगाबाद प्रखंड के बेला पंचायत में इन सभी योजनाओं की जांच की गई। भूमि सुधार उप समाहर्ता दाउदनगर, संजय कुमार द्वारा गोह प्रखंड के बर्मा खुर्द पंचायत में इन सभी योजनाओं की जांच की गई।

जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा मदनपुर प्रखंड के पिरवा पंचायत में इन सभी योजनाओं की जांच की गई। वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार द्वारा कुटुंबा प्रखंड के रिसियप पंचायत में इन सभी योजनाओं की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रिसियप के कमरों में फर्श टूटी हुई है जिसे मरम्मती की आवश्यकता है। वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार द्वारा देव प्रखंड के इसरौर पंचायत में इन सभी योजनाओं की जांच की गई। अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन द्वारा दाउदनगर के अरई पंचायत में इन सभी योजनाओं की जांच की गई। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अमृत कुमार ओझा द्वारा नबीनगर के सोनौरा पंचायत में इन सभी योजनाओं की जांच की गई। इसके अतिरिक्त अन्य सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा उनके आवंटित प्रखंडों के पंचायतों में इन सभी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।