AURANGABAD: सभी कुओं ,तालाबों एवं सरकारी भूमि से हटेगा अतिक्रमण , जिलाधिकारी ने दिया सख्त निर्देश

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी के साथ राजस्व की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को लंबित cwjc/MJC में प्रति शपथ पत्र दायर कर विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। अंचल अधिकारी दाउद नगर को पिछले 6 महीने से MJC में काउंटर एफिडेविट नही दाखिल करने के कारण खेद व्यक्त किया गया एवं अविलंब काउंटर एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया गया अन्यथा विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का बकायदा नोटिस कर अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अंचल अधिकारी बारुण एवं रफीगंज द्वारा किए गए अतिक्रमण की कार्यवाही को सराहा गया। इसके अतिरिक्त जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत कुल 28 तालाबों से पक्का अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिले के कुल अतिक्रमित 559 कुओं से कच्चा एवं पक्का अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि अंबेडकर छात्रावास एवं अंबेडकर विद्यालय चयनित प्रखंडों में बनाया जाना है। गोह, कुटुंबा एवं देव अंचल से भूमि का प्रस्ताव दे दिया गया है। सभी अन्य सीओ को भूमि से संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

सभी प्रखंडों में अग्निशमन कार्यालय के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित किया जाना है। सभी अंचलाधिकारी को इस संबंध में भूमि से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात अपर समाहर्ता द्वारा जमाबंदी अद्यतीकरण कि प्रखंड वार समीक्षा की गई एवं नबीनगर अंचल में धीमी प्रगति पर जिला पदाधिकारी द्वारा असंतोष जाहिर किया गया एवं सभी अंचलाधिकारी को 30 जून 2022 तक जमाबंदी अद्यतीकरण का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात औरंगाबाद जिले में लंबित म्यूटेशन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि औरंगाबाद सदर एवं रफीगंज में काफी म्यूटेशन लंबित हैं जिस पर खेद व्यक्त किया गया। सभी अंचल अधिकारियों को प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित बैठक को गंभीरता से आयोजित करने का निर्देश दिया गया एवं मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त भूमि सीमांकन, नल जल एवं गली नली अतिक्रमण आदि के मामले को शीघ्रता से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह, सभी अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।