FRIENDS MEDIA BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले में आग बुझाने के क्रम में एक वृद्ध किसान की झुलसने से मौत हो गयी । घटना नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना अंतर्गत घूजा गांव की है। मृतक उसी गांव का रहने वाला 65 वर्षीय वृद्ध रघुनंदन सिंह बताया जाता है । मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम मवेशियों को खिलाने के लिए खलिहान में रखे पुआल की ढेर में अचानक आग लग गयी । आग की लपटें देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे । जिसके बाद वृद्ध किसान भी वहां पहुंचा और आग से पुआल को बचाने का प्रयास करने लगा । तभी पुआल की ढेर अचानक भड़क गई और वृद्ध उसके नीचे दब गया । वहां मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद वृद्ध को बाहर निकाला, लेकिन तबतक बुरी तरह झुलसने व दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी । उसे मृत हुआ देख घर के अन्य परिजन रोने-बिलखने लगे। उनके चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया । इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई । एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुआल में आग लगने के दौरान बुझाने के क्रम में झुलसने से वृद्ध की मौत हो गयी है । पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया ।