AURANGABAD / पुलिस ने झप्पटामार गिरोह का किया पर्दाफाश ,पति-पत्नी समेत चार गिरफ्तार


औरंगाबाद जिले में तो आये दिन आपराधिक घटना हो रही हैं, लेकिन पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हर अपराधियों के मंसूबे को पुलिस न सिर्फ नाकाम हो रही हैं। बल्कि घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजे जा रहे है। इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ने 12 अप्रैल 22 को नगर थाना क्षेत्र के कामा विगहा मोड़ के समीप से एक बाइक के हैंडल से हुई एक लाख 20 हजार छिनतई मामले में एक दंपती सहित चार लोगो को गिरफ्तार किया हैं।

गिरफ्तार लोगों के पास से 19 हजार पांच सौ रुपये नगद , ताला तोड़ने का मास्टर चाभी , चार चाकू सहित अन्य सामान बरामद की गई है। गिरफ्तार सभी व्यक्ति वैशाली जिले के गार्ड तिवारी उनकी पत्नी रीना देवी , रचित कुमार , राजा तिवारी सभी जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया हैं। एसपी ने यह भी कहा जहानाबाद, उत्तर प्रदेश, पटना, हाजीपुर सहित अन्य कई जिलों ये लोग शामिल मामलों में शामिल है। इन लोगों का अपराधी इतिहास निकाला जा रहा हैं इस कांड में शामिल नगर थाना के दारोगा रमेश कुमार सिंह, माया कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी लोगों को पुरस्कार दिया जायेगा।