हरियाणा से पटना जा रही ट्रक से 25 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद , दो धंधेबाज गिरफ्तार

FRIENDS MEDIA,BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में एक बार फिर रविवार को दाउदनगर पुलिस ने भारी मात्रा अंग्रेजी शराब बरामद किया है । वहीं एक ट्रक के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है । पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 25 लाख बताई जा रही है । मामला दाउदनगर- औरंगाबाद मुख्य पथ के जिनोरिया समीप एनएच 139 पर की है। इस कारोबार में गिरफ्तार धंधेबाजों में हरियाणा राज्य के सोनीपत जिला के गोहाना निवासी बलजीत सिंह व उसी गांव के निवासी अनूप सिंह शामिल है। शराब की यह खेप हरियाणा से पटना ले जायी जा रही थी। उक्त ट्रक से शराब में 375 एमएल के 936 बोतल ब्लू स्ट्रो, 375 एमएल के 1344 बोतल किंग गोल्ड, 180 एमएल के 960 बोतल ब्लास्ट, 180 एमएल के 3840 बोतल किंग गोल्ड, 750 एमएल के 1128 बोतल विह्स्की जुबली स्पेशल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है।

इस संबंध में दाउदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस रास्ते शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है । जिसपर जिनोरिया के पास वाहन जांच अभियान शुरू की गई । छापेमारी कर पुलिस ने हासिल की सफलता दाउदनगर पुलिस को हरियाणा से इसी क्रम में एक ट्रक मौके पर पहुंची। जिसे रोककर सघन जांच की गई । जांच के दौरान यह पाया गया कि ट्रक का निचला हिस्सा बिल्कुल खाली था और उसमें एक बॉक्स बनाया हुआ था। बॉक्स को पूरी तरह से ढंक दिया गया था। जब उस बॉक्स की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में शराब की बोतलें कार्टून में रखी हुई थी। पुलिस ने जांच के बाद उक्त ट्रक को जब्त कर थाने ले गयी । थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कारोबार में शामिल अन्य लोग व वाहन स्वामी की पहचान की जा रही है । वहीं गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध मद्ध अधिनियम के तहत आगे की करवाई की जा रही है ।