FRIENDS MEDIA DESK
शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई । इलाज के दौरान एक किशोर की मौत हो जाने पर मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में न सिर्फ जमकर हंगामा किया बल्कि ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट भी की । मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव निवासी राजेन्द्र प्रजापति का 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार का कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी । परिजनों ने बताया कि उसे उल्टी लैट्रीन हो रहा था । जिसका इलाज शाहपुर रोड में स्थित आरएस गुप्ता के क्लिनिक में किया जा रहा था । हालत गम्भीर होने के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी । मौत की खबर जैसे ही परिजनों व ग्रामीणों को मिली वे बौखला उठे और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे ।
परिजनों का कहना है कि जब मरीज को लेकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर आये तब घन्टो तक इसकी किसी ने सुध नही ली । काफी प्रयास के बाद डॉक्टर द्वारा इलाज शुरू की गई तबतक बहुत देर हो चुकी थी । इधर इलाज कर रहे डॉक्टर आलोक रंजन ने बताया की मरीज का इलाज किया गया परन्तु हालत गम्भीर होने पर इसे निजी क्लिनिक से यहां लाया गया था । यहां से भी उसे रेफर कर दिया गया था लेकिन परिजन उसे लेकर नही गए। बल्कि इलाज के क्रम में हंगामा कर बाधा उत्पन्न कर रहे थे । मना करने पर मेरे साथ मारपीट भी की । इधर अस्पताल में हंगामें की सूचना पर नगर थाना के दरोगा जितेन्द्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।