FRIENDS MEDIA DESK
बुधवार को औरंगाबाद जिले में हुए अलग – अलग हादसों में जहां तीन लोगों की मौत हो गयी वहीं चार लोग गम्भीर रुप से जख्मी हो गए । पहली घटना औरंगाबाद-गया सिमा पर आमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप की है ।जहां एक हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए । हालाकिं एक युवक की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह पटना में मौत हो गयी । मृतक आमस थाना अंतर्गत सरावक गांव निवासी विकास कुमार बताया जाता है , जबकि वीरेंद्र कुमार व नीतीश कुमार जख्मी हो गए । मिली जानकारी के अनुसार मृतक विकास अपने दो दोस्तों के साथ पिपरौरा गांव बारात में शामिल होने जा रहा था । जैसे ही बाइक से तीनों अकौना गांव समीप नहर पर पहुंचे कि तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी। इसके कारण तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तीनों जख्मियों को मगध मेडिकल कॉलेज भेजवाया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद विकास की स्थिति नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह विकास की मौत हो गयी । बताया जाता है मृतक के घर में शादी का माहौल था । 5 मई को उसकी बहन की बारात आने वाली थी । युवक की मौत की खबर जैसे ही घर पर उसके परिजनों को मिली कि कोहराम मच गया। खुशी का माहौल मातम में बदल गया ।
दूसरी घटना -बिजली की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत
दूसरी घटना पौथु थाना क्षेत्र के भारतीपुर गांव की हैं जहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने एक सेंट्रिंग मिस्त्री की मौत हो गयी । मृतक पौथु निवासी दिनेश शर्मा का पुत्र शैलेश विश्वकर्मा बताया जाता है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार वह भारतीपुर गांव में नागेश्वर यादव के घर के ढलाई में सेंट्रिंग का काम करने गया था । जहां घर के उपर से गुजरी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और पूरी तरह झुलस गया ।आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया है । घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
तीसरी घटना – अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
बुधवार की सुबह सड़क पार करने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत ही गयी । घटना दाऊदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर के समीप की । हालाकिं मृतक की पहचान नही हो पाई है । स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक विक्षिप्त है । वह इधर उधर घूमते रहता था । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव की शिनाख्त करने में जुट गई ।
चौथी घटना -अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो
बुधवार की सुबह एक स्कॉर्पियो के सामने अचानक बाइक आ जाने के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई । घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-पटना रोड एनएच 139 पर की है ।मिली जानकारी के मुताबिक आरा निवासी राकेश कुमार एवं मनीष कुमार दिनों किसी कार्य से धनबाद जा रहे थे । जैसे ही वे उक्त स्थान पर पहुंचे की सामने से एक बाइक आ गयी । जिससे यह घटना घटी । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सकों ने दोनो का प्राथमिक उपचार किया । वहीं एक युवक की हालत गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।