BIG NEWS : औरंगाबाद-गया की सीमा पर नक्सलियों द्वारा प्लांटेड आईइडी बम फटा, चरवाहे की हुई मौत

FRIENDS MEDIA DESK

औरंगाबाद-गया जिले की सीमा पर अति नक्सल प्रभावित लंगुराही-पचरूखियां के दुर्गम जंगली इलाके में माओवादियों द्वारा प्लांटेड आईइडी बम के सोमवार को विस्फोट कर जाने से एक चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गया जिले के गया जिले के छ्करबंधा थाना के तारचुआं गांव निवासी कईल भुईयां(52वर्ष) के रूप में की गई है। मृतक के परिजनो ने शव का दाह संस्कार कर दिया है। औरंगाबाद के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गया-औरंगाबाद की सीमा पर सागरपुर के पास यह घटना घटी है। मृतक जंगल में जानवर चरा रहा था और जंगल में ही वह महुंआ चुन रहा था। इसी दौरान वहां नक्सलियों द्वारा प्लांटेड आईइडी बम पर पड़ गया, जिसके ब्लास्ट करने से उसकी मौत हो गयी। जानकार सूत्रों की माने तो विस्फोट के बाद शव कई फीट उपर हवा में उड़ गया और उसके चीथड़े उड़ गये। घटना के बाद आसपास से जुटे सैकड़ो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिये बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। एसपी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा आईइडी बम पुलिस और सुरक्षा बलों को टारगेट कर प्लांट किया गया था। उन्होने स्वीकार किया कि इलाके में और भी आईइडी बम प्लांटेड हो सकते है। इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। मौके पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। पुलिस व सीआरपीएफ की टीम जगह -जगह पर सर्च कर अन्य आईइडी बमों की तलाश में जुटी है।