AURANGABAD : डीलर हत्याकांड ने पकड़ा तूल , ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष का फूंका पुतला , उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

FRIENDS MEDIA DESK

डीलर हत्याकांड का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है । इस कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने जिले के फेसर थाना अध्यक्ष का न सिर्फ पुतला फूंका बल्कि उनके खिलाफ जमकर हंगामा व नारेबाजी भी किया । गौरतलब है कि 12 अप्रैल को फेसर थाना क्षेत्र के बसडीहा कला गांव में मामूली विवाद को लेकर डीलर बूढ़ा सिंह की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी थी। जिससे उक्त डीलर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। स्थानीय अस्पतालों में प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया था। इसी क्रम में शुक्रवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद भी अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीण आंदोलन करने की तैयारी में जुट गए हैं । सोमवार को सड़क पर आगजनी कर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि इस कांड के सभी अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किया जाए । अगर जल्द गिरफ्तारी नही होगी तो आगे और उग्र आंदोलन करने पर हम सभी ग्रामीण बाध्य होंगे । वहीं सूत्रों की माने तो उक्त थानाध्यक्ष पर जातीय पक्षपात करने का भी ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। इस मामले में फेसर थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि इस मामले मृतक के परिजनों ने मारपीट के 6 आरोपियों को नामजद अभियुक्त बनाया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।