AURANGABAD : बैंक लूटकांड का हुआ खुलासा , देसी कट्टा और नकदी समेत तीन गिरफ्तार

FRIENDS MEDIA DESK

चंद दिनों पहले औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के कजपा बाजार स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक शाखा से हुए लूटकांड पुलिस ने न सिर्फ खुलासा कर दिया है बल्कि इस लूटकांड में शामिल अपराधियों को लुटे गए रुपये के साथ धर दबोचा है । मंगलवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने बताया कि 31 मार्च को अपराधियों द्वारा उक्त बैंक से दो लाख सैंतीस हजार रुपये लूट लिए गए थे । जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले के उद्द्भेदन के लिए टास्क फोर्स टीम का गठन कर इस कांड का वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरु की गई ।

इसी क्रम आसूचना के आधार पर ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी अजय सिंह व मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया । वहीं इनके निशानदेही पर नवीनगर थाना क्षेत्र के बसहा गांव निवासी इंद्रजीत उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया गया । इनके पास से बैंक से लुटे गए 44 हजार रुपये , 3 मोबाईल , एक कारतूस समेत कट्टा एवं घटना में इस्तेमाल किया गया एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है । एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अजय एवं मुकेश दोनो बिहार और झारखंड में हत्या व हुए कई लूट कांड के वांछित है ।