AURANGABAD : बिहार दिवस के अवसर पर दौड़ा औरंगाबाद , कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD
22 मार्च यानि आज मंगलवार को बिहार दिवस के अवसर पर बिहार दौड़ (रन फ़ॉर बिहार) का आयोजन किया गया। इस दौड़ को सुबह 6.30 बजे शहर के महाराणा प्रताप चौक से जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल हरीझंडी दिखाकर रवाना किया जो समाहरणालय आकर खत्म हुई। इस दौड़ कार्यक्रम में जिला प्रशासन , स्कुल के स्काउट गाइड , एनसीसी , सभी स्कुल के छात्र छात्राएं व् अन्य संस्थानों के लोग शामिल हुए ।
दौड़ कार्यक्रम के बाद नगर भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसके आलावा इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। साथ ही दोपहर एक बजे नगर भवन में मेगा ऋण शिविर चार बजे कार्यकर्म का उद्द्घाटन किया जाएगा । वहीं व् संध्या छह बजे समाहरणालय , समाहरणालय में सभी कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर दीपमाला एवं रंगोली कार्यक्रम भी आयोजित होगा। सभी कार्यक्रमों के लिए अलग अलग नोडल पदाधिकारी नियुक्त किये गए हैं।