भारतीय स्टेट बैंक में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन , सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं यह पर्व – मुख्य प्रबंधक

FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD

जिले में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बैंक प्रबन्धक पंकज कुमार ने अपने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा की होली एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है। इस दिन पूरे भारत में इसका अलग ही जश्न देखने को मिलता है। होली भाईचारे,आपसी प्रेम और सद्भावना का त्योहार है। होली वाले दिन लोग एक दूसरे को रंग एवं गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देते हैं। उक्त अवसर पर बैंक के महिला कर्मी ज्योति किरण ने बताई की हम सभी लोग दूसरे जगह से आकर सेवा प्रदान जरूर करते हैं। लेकिन सभी लोगों के साथ मिलकर काम करने से जटिल से जटिल कार्य भी आसान हो जाता है। यह हमारे भारतीय स्टेट बैंक कर्मी की महानता को दर्शाता है। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा प्रबंधक, पंकज कुमार, सेवा प्रबंधक जितेंद्र कुमार, रोकड़ अधिकारी अजय कुमार, अविनाश कुमार, अंकित कुमार,अशोक कुमार, प्रीति कुमारी एवं भारतीय स्टेट बैंक के वरीय पदाधिकारी गण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।