FRIENDS MEDIA DESK – AURANGABAD
औरंगाबाद। शनिवार को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा सदर प्रखंड में अवस्थित निर्माणाधीन महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ओरा का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया गया।कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल औरंगाबाद राकेश कुमार ने बताया कि यह संस्थान लगभग 03 एकर में फैला हुआ है। बताया कि इसका भवन के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है एवं फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है। शेष भवनों के आरसीसी का कार्य प्रगति पर है एवं कैंटीन में भी फिनिशिंग कार्य जारी है। इस संस्थान के कार्यशाला में द्वितीय तल के कॉलम में कास्टिंग का कार्य प्रगति पर है। साथ ही संस्थान के चहारदीवारी का कार्य भी कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण संस्थान का कार्य जून 2021 में प्रारंभ किया गया था एवं इकरारनामा के अनुसार दिसंबर 2022 तक इसे पूर्ण कर दिया जायेगा। फिलहाल कुल मिलाकर लगभग 55% भवन निर्माण का कार्य कराया जा चुका है एवं निर्माण कार्य को ससमय पूरा कर लिया जाएगा। विदित है कि इस प्रशिक्षण संस्थान को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा बनाया जा रहा है। इकरारनामा की राशि के अनुसार इस महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को लगभग 14.67 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। जबकि प्रोग्रेस रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस योजना में लगभग 3.26 करोड़ रुपए का व्यय किया जा चुका है।इस निरीक्षण के अवसर पर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल औरंगाबाद राकेश कुमार, संवेदक, इंजीनियरिंग के एक्सपर्ट्स एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।