औरंगाबाद। जिले में बढ़ती ठंड एवं कोहरे को देखते हुए सरकारी व निजी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां बंद करने का आदेश आगे 18 जनवरी तक जारी कर दिया गया है। यह आदेश जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की ओर से दिया गया है। ऐसे में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की ओर से इस संबंध में मंगलवार को जिले के प्री-नर्सरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों समेत अन्य स्कूलों में कक्षा 8वीं तक शैक्षणिक गतिविधियों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जबकि कक्षा 9 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच जारी रहेंगी।
By
Vijay kr. srivastava
/ January 16, 2024