AURANGABAD: कुएं के दलदल में फंसकर एक मासूम समेत दो की मौत , मासूम को बचाने के क्रम में घटी घटना
इस वक्त औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां गुरुवार की देर शाम कुएं में गिरने पर एक बच्चें को बचाने के दौरान बच्चें समेत बचाने वाले की भी मौत हो गई।