FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद- विश्व रक्तदाता दिवस पर रफीगंज प्रखंड के खड़वां बिगहा निवासी व जिला मुख्यालय के पत्रकार हरेन्द्र कुमार को रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ जिले के 12 अन्य रक्तदाताओं को भी उक्त सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान रक्तदाताओं को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा पटना के ऊर्जा भवन में आयोजित मुख्य समारोह में दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र व स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव प्रत्यय अमृत, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर समेत अन्य मौजूद रहे।
एक वर्ष में अधिकतम चार बार रक्तदान करने पर कविता मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, विवेक कुमार मिश्रा, ब्लड बैंक के ऑपरेटर रवि रंजन कुमार, सूरज कुमार, अर्शी अली खान, आदर्श कुमार, जितेंद्र कुमार, मंटू कुमार, पीयूष कुमार, चंदन कुमार एवं ज्ञान अभिषेक रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया गया।
रक्तदान जन सेवा समिति भी हुआ सम्मानित
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर औरंगाबाद जिले के रक्तदान जन सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल राज को लगातार तीसरी बार सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पूरे बिहार में पांचवा स्थान प्राप्त करने पर उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा मोमेंटो देकर दिया गया। जानकारी के अनुसार 14 जून को हर वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिन रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पूरे बिहार के संस्थाओं, रक्तदाताओं समेत अन्य लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। ताकि और भी लोग अपना रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन बचाने में सहयोग करें।