औरंगाबाद – जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में शनिवार को सांसद अभय कुशवाहा का अभिनंदन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ के उपाध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा ने की, जबकि संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सांसद को उनके निर्वाचन पर सम्मानित करना और अधिवक्ता समाज के साथ उनके संवाद को सुदृढ़ बनाना था।
कार्यक्रम के आरंभ में उपाध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा और महासचिव जगनरायण सिंह ने सांसद अभय कुशवाहा को बुके भेंट कर उनका सम्मान किया। इसके बाद अधिवक्ता समाज के अन्य सदस्यों ने माल्यार्पण कर सांसद का स्वागत किया। इस दौरान सांसद कुशवाहा ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को मिठाई खिलाई और अपने चुनावी जीत में अधिवक्ता समाज को महत्वपूर्ण भागीदार बताया।
समारोह में सांसद अभय कुशवाहा ने अधिवक्ताओं के हित में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वे सांसद निधि से जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपये का योगदान देंगे। उन्होंने अधिवक्ता समाज की भूमिका को लोकतंत्र में बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज भारतीय लोकतंत्र के सशक्त प्रहरी हैं और उनकी सेवा समाज के हित में बहुत अहम है। साथ ही, उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे गरीबों और जरूरतमंदों के लिए न्याय की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाएं।
महासचिव जगनरायण सिंह ने अपने संबोधन में सांसद कुशवाहा को अधिवक्ता समाज का सच्चा हितैषी बताया और कहा कि सांसद महोदय हमेशा से अधिवक्ताओं की भलाई के लिए कार्यरत रहे हैं। वे भविष्य में भी अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु लगातार प्रयास करते रहेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिवक्ता समाज और सांसद कुशवाहा के बीच संबंध और भी मजबूत हुए हैं।
कार्यक्रम का समापन अधिवक्ता सुबोध कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इसके पश्चात, सांसद अभय कुशवाहा ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं और संघ के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर धन्यवाद प्रकट किया और अपनी जीत के अवसर पर सभी का आभार जताया।
समारोह का आयोजन विधिज्ञ संघ औरंगाबाद की तरफ से बहुत ही गरिमामय ढंग से किया गया, जिसमें अधिवक्ता समाज के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।