औरंगाबाद शहर एक बार फिर स्तब्ध है। शहर के सिन्हा कॉलेज मोड़ के पास स्थित रमडीहा गांव में मंगलवार को 25 वर्षीय युवक प्रकाश चंद्रा उर्फ डब्लू ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकाश की मौत ने न सिर्फ उसके परिजनों, बल्कि आस-पास के लोगों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।
प्रकाश ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना अंतर्गत बिच्छहां गांव का निवासी था और देवेंद्र सिंह का इकलौता पुत्र था। वह औरंगाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा था और मध्यप्रदेश से जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष का छात्र था। इसके साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था।
परिजनों के अनुसार, प्रकाश ने सोमवार रात उनसे फोन पर बातचीत की थी और कोई असामान्यता उस समय महसूस नहीं हुई। मगर मंगलवार दोपहर जब बगल के कमरे में रहने वाले छात्र कई बार आवाज़ लगाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ने का फैसला किया। जैसे ही दरवाज़ा खुला, सभी छात्र और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए। प्रकाश की लाश पंखे से झूलती हुई मिली, और उसका मोबाइल नीचे गिरा पड़ा था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव और शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अब तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है क्योंकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
प्रकाश एक मेधावी छात्र था, जिसने नर्सिंग की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर रखी थी। कुछ स्थानीय छात्रों ने बताया कि वह कुछ दिनों से तनाव में दिख रहा था, लेकिन किसी ने यह अनुमान नहीं लगाया था कि वह ऐसा कठोर कदम उठा सकता है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला संदिग्ध है और हर पहलू से जांच की जा रही है। कॉल रिकॉर्ड्स, मोबाइल डेटा और दोस्तों से बातचीत के आधार पर कारणों की पड़ताल की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या प्रकाश किसी मानसिक या पारिवारिक दबाव में था?
प्रकाश चंद्रा की मौत ने एक होनहार युवा की ज़िंदगी को समय से पहले समाप्त कर दिया है। जब तक पुलिस जांच पूरी नहीं हो जाती, आत्महत्या के पीछे की असल वजह सामने नहीं आ सकेगी। मगर यह घटना समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि पढ़ाई और प्रतियोगिता के दबाव में कहीं युवा मानसिक रूप से टूट तो नहीं रहे?
हालांकि स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर हर बिंदु पर जांच में जुटी है।