FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD
गर्मी के मौसम की आहट को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर ग्रामीण इलाके में मौजूद चापाकलों की मरम्मत करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके लिए सभी प्रखंडों में चलंत चापाकल मरम्मती दल तैनात किया गया है। बुधवार को समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा एवं उप विकास आयुक्त मंजू प्रसाद द्वारा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा क्रियान्वित चपाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से रवाना किया गया है। चलंत चापाकल मरम्मती दल विभिन्न प्रखंडों में जाकर खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कर ठीक करेंगे । ताकि लोगों को आसानी से पानी मिल सके।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को जल की समस्या नहीं हो, इसको देखते हुए इस व्यवस्था को लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी प्रखंड में तैनात कर्मियों की निगरानी जिला स्तर पर पीएचईडी कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से की जाएगी । इसी नियंत्रण कक्ष में लोग चापाकल की खराबी के संबंध में शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे जिसके बाद उसकी मरम्मत कराई जाएगी।