AURANGABAD : स्वामी विवेकानंद को अनोखी श्रधांजलि , युवा पत्रकारों ने रक्तदान कर दिया सेवा का संदेश
औरंगाबाद। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पूरे देश में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई जाती है। विभिन्न समुदाय और संस्थाएं अपने-अपने तरीके से इस महान विभूति को श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं। इसी कड़ी में औरंगाबाद जिले के युवा पत्रकारों ने विवेकानंद जी की जयंती को एक अनोखे और प्रेरणादायक तरीके से मनाया।
युवा पत्रकारों की टीम ने इस अवसर पर समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए औरंगाबाद के सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में एक रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इसके बाद कार्यक्रम में भाग लेते हुए पत्रकारों ने बारी-बारी से कुल 15 यूनिट रक्तदान किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पत्रकार सुजीत सिंह ने बताया कि विवेकानंद जी के विचार और शिक्षाएं हमें समाजसेवा और मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा, “हम सभी युवा पत्रकार इस अवसर पर यह संकल्प लेते हैं कि ब्लड के अभाव में अब इस जिले में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं जाने देंगे। जरूरतमंदों तक समय पर रक्त पहुंचाने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे।”
इस कार्यक्रम में कई अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे, जिन्होंने रक्तदान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाने में सहायक होता है, बल्कि यह स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।
रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव एवं समाजसेवी सतीस कुमार सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने हमेशा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और दूसरों की भलाई के लिए प्रेरणा दी है। उनके आदर्शों पर चलते हुए युवा पत्रकारों ने यह साबित किया कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए।
यह पहल न केवल एक प्रेरणा है, बल्कि औरंगाबाद के युवाओं और समाज के अन्य वर्गों को भी जागरूकता के साथ सेवा भाव की ओर प्रेरित करेगी।