केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद में दिनांक 12-14 दिसम्बर तक छात्रों के लिए त्रिदिवसीय स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डी पी एम) एवम जिला प्रशासन के द्वारा नियुक्त दो चिकित्सकीय दलों ने विद्यालय के लगभग 480 छात्र-छात्राओं की व्यापक स्वास्थ्य जाँच की। इसके अंतर्गत छात्रों के मुंह, गला, कान, दांत, आँख आदि की जाँच की गयी, साथ ही साथ आवश्कता अनुसार उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गयी । चिकत्सकीय दल में आये हुए चिकित्सकों नें आवश्यकतानुसार आगे के चिकत्सकीय परामर्श के लिए जिला अस्पताल में सम्पर्क करनें का सुझाव दिया ।
इस दल में शामिल डॉ एवं अन्य सहायक थे – डॉ नीलम रानी( जिला समन्वयक RBSK), डॉ कृष्ण कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ मोहम्मद जावेद अख्तर, सुशील कुमार सिंह, तारिक हाफिज, पूनम कुमारी, चिंता कुमारी । विद्यालय प्राचार्य डॉ अनूप शुक्ला नें चिकित्सीय दल में शामिल सभी चिकित्सकों एवं उनके सहायकों को धन्यवाद देते हुए उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया । इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे ।
–