FRIENDS MEDIA- BIHAR DESK
बुधवार को किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के प्रधान दंडाधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय ने प्लेस आफ सेफ्टी का औचक निरीक्षण किया और बहुत सारी कमिया पाई। जिसे सुधार का आदेश दिया प्रधान दंडाधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि शौचालय के सफाईकर्मी नहीं है। और जो बाहर से खाद्यान्न या उपयोग के समान आते हैं उसके सही जगह रखनेवाला कर्मचारी नहीं है। वहीं 50 से अधिक बच्चों का खाना नहीं बनता है जिसे 99 बच्चे खाते हैं जिससे सही मात्रा में पोषण नहीं मिल पाता है जिस पर प्लेस आफ सेफ्टी के अधिकारियों को समुचित निर्देश प्रधान दंडाधिकारी ने दी और तत्काल प्रभाव से सुधार लागू करने को कहा है। यह जानकारी अधिवक्ता सतीश स्नेही ने दिया है।
गौरतलब है कि सोमवार को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रुप से बभंडी स्थित ‘‘प्लेस ऑफ सेफ्टी‘‘ का इंस्पेक्शन किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने ‘‘प्लेस ऑफ सेफ्टी‘‘ में विधि विरुद्ध किशोरों को दी जा रही सभी सुविधाओं की जांच परख की। बंदियों को दिए जा रहे भोजन का जायजा लिया तथा सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया था।