मंगलवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता की मौत हो गयी वहीं एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया । घटना नगर थाना क्षेत्र के पिपराडीह मोड़ के समीप NH19 पर की है । मृतक की पहचान झारखंड के डाल्टेनगंज निवासी गुंजन कुमार बैठा के रूप में हुई है । वहीं जख्मी युवक गांधी नगर निवासी किंकर सिंह बताया जाता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गुंजन सिंचाई विभाग में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत थे , इस वजह से वह कई वर्षों से औरंगाबाद में रहते थे ।
जख्मी युवक के मुताबिक मृतक की आल्टो गाड़ी गैरेज में बन रही थी । इसी क्रम में वह किंकर सिंह के साथ स्कूटी से आल्टो का पार्ट्स लेने के लिए चल दिये।जैसे ही स्कूटी पिपरडीह मोड़ के समीप पहुंची वैसे ही एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी । जिसके बाद किंकर दूर जा गिरा और अभियंता ट्रक की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने दोनो को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये जहां गुंजन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । इधर घटना की सूचना पाकर नगर थाना के दरोगा शिशुपाल सदर अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गए हैं।