AURANGABAD – समाधान यात्रा के दौरान सीएम पर कुर्सी फेंके जाने वाली खबर पूर्णतः गलत – डीएम

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

AURNAGABD सोमवार को औरंगाबाद जिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के क्रम में बारुण प्रखंड अंतर्गत कंचन पुर में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मंत्री पर कुर्सी फेंकने की बात सामने आई है। जिसका एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। परन्तु वह गलत पाया गया है। जिला के डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि यह खबर सामने आई है कि औरंगाबाद में विरोध के कारण कुर्सी का टुकड़ा मुख्यमंत्री पर फेंका गया है जो पूर्णत: गलत है। संपूर्ण कार्यक्रम का वीडियो IPRD के माध्यम से लाइव चलाया गया था जिससे स्पष्ट है कि न किसी स्थान पर विरोध हुआ है न ही किसी स्थल पर नागरिकों को मिलने से रोका गया है।

उन्होंने आगे कहा कि कुर्सी का टुकड़ा कार्यक्रम स्थल पर आने के संबंध में पाया जा रहा है कि नागरिकों से मिलते हुए एक स्थल पर नागरिक अति उत्साह में जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे और कुछ बच्चे मुख्यमंत्री को देखने लिए कुर्सी पर खड़े हो गए थे, संभवत: एक कुर्सी टूटने से कुर्सी का टुकड़ा छिटक कर अंदर आया था जो किसी को लक्षित नही था। इस दौरान सभी नागरिक अच्छे माहौल में मुख्यमंत्री से मिल रहे थे और लगभग आधे घंटे तक माननीय मुख्यमंत्री नागरिकों के बीच थे। मीडिया और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी स्थल पर ही थे। किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन उस स्थल पर नही था।

उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह से स्वयं को दूर रखें। पूरी कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण हुई है।