औरंगाबाद । 26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। यह एक ऐतिहासिक दिन है। आज के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत को अपना संविधान मिला। इसी दिन भारतीय संविधान लागू हुआ और इसी के साथ भारत एक संप्रभु राज्य बन गया, जिसे गणतंत्र घोषित किया गया। भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
गांधी मैदान में प्रभारी मंत्री ने फहराया तिरंगा
इस दौरान शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जिला प्रशासन द्वारा झंडातोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां जिला के प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी । साथ ही जिलावासियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी । इस मौके जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री , पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम , सदर एसडीओ विजयंत , सदर एसडीपीओ अमानुल्लाह खां समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मैदान में मौजूद स्काउट गाइड के बच्चों ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। वहीं सैफ के जवान तथा बिहार पुलिस होमगार्ड के जवानों ने परेड किया। झंडा तोलन के बाद प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की चर्चा की।
गांधी मैदान में निकाली गई आकर्षित झांकियां
गणतंत्र दिवस कर अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा आकर्षित झांकिया निकाली गई । झांकियों के माध्यम से समाज मे एक अच्छा सन्देश दिया गया। जिनमे बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ , कृषि विभाग , जिला स्वास्थ्य समिति, मद्द निषेध विभाग , जिला निर्वाचन , भूमि सुधार , विभाग समेत सभी विभाग की झाकियां शामिल रही। इस मौके पर शहर के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों के साथ काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।