AURANGABAD: अति नक्सल प्रभावित इलाका गूंज उठा भारत माता की जय, वंदे मातरम की जयघोष से, हर-घर लगाए गए झंडे

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव अर्थात स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर देव स्थित सीआरपीएफ 47 बटालियन सी कंपनी द्वारा देव थाना क्षेत्र में तिरंगा यात्रा के साथ फ्लैग मार्च किया गया । सीआरपीएफ 47 बटालियन के कमांडेंट जियाऊ सिंह ,द्वितीय कमांडेंट अधिकारी बिजेंद्र सिंह भाटी,द्वितीय कमान अधिकारी विनीत कुमार के निर्देश पर यह तिरंगा यात्रा सह फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च की शुरुआत देव स्थित सीआरपीएफ कैंप से इंस्पेक्टर जूंगी लाल राय,देव थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने तिरंगा लहराकर और भारत माता की जय के जयघोष के साथ शुरुआत किया । इस दौरान स्थानीय युवाओं की टोली से शुरू हुई यह बाइक रैली तिरंगा झंडा और भारत माता की जय,वंदे मातरम की जयघोष के साथ देव से दीवान बिगहा, गोदाम होते चानपुर,केसौर होते इंगुनियाटाड, बेढनी,पाठक बिगहा,पचौखर,करमडीह , बारा बरहेता, यदुपुर, शटवट,भंडारी ,कचनपुर,तेतरिया, भटकुर,होते केताकी ,गोजराया होते देव बालापोखर, बरई बिगहा,सूर्यमंडिर होते पुनः सीआरपीएफ कैंप के पास समाप्त हुई।

इस दौरान लगभग 300 से ज्यादा बाइक इस तिरंगा यात्रा में शामिल रही। तिरंगा यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में सभी चौक चौराहों,नल जल पानी की टंकी, स्कूल, आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन,पंचायत भवन और स्वास्थ्य केंद्रों पर तिरंगा झंडा लगाया गया । वहीं जगह जगह रुककर गांव वालो के बीच भी लगभग 1000 झंडा वितरण किया गया तथा निजी मकानों पर भी तिरंगा झंडा लगाकर इंस्पेक्टर जुंगी लाल राय और थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने ग्रामीणों को आजादी के अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के बारे में बताया गया। इस दौरान एरौरा पंचायत के मुखिया निरंजन साव अपने अन्य सदस्यों के साथ शामिल रहे । वहीं इस कार्यक्रम में स्थानीय युवक रोहित कुमार, छोटू कुमार, संतन कुमार, गोल्डन कुमार सुदामा सिंह, पप्पू सिंह,सहित 100 से ज्यादा युवक शामिल रहे।