AURANGABAD – संविधान प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर प्रदान करता है- जिला जज

औरंगाबाद । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में सम्पूर्णानन्द तिवारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवकतओं पारा विधिक स्वयं सेवकों तथा न्यायालय कर्मियों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार से सम्बंधित कर्मियों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पाठ कराया गया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा सभागार में उपस्थित सभी लोगो कि सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमलोगो के लिए हमेशा खास रहा है क्योंकि आज ही के दिन संविधान को आत्मसात किया गया है।

इस दिवस को सही मामले में तभी साकार किया जा सकता है जब संविधान में उपलब्ध कराये गये समस्त अधिकार आमजन एवं अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों तक पहुच जाए। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार की भूमिका हाल के दिनों में बहुत ही महत्वपूर्ण रही है और आगे भी हम सबको और प्रयास करनी चाहिए कि लोगो को उनके अधिकार एवं विधिक रूप से जागरूक करते हुए सशक्त बनायें एवं एक ऐसे समाज की स्थापना हो सके जिसमें समस्त व्यक्तियों को समानता एवं सौहार्द के वातावरण में खुशहाल जीवन प्राप्त हो। संविधान की प्रस्तावना ही इस बात का द्योतक है कि समाज में सभी को समान अधिकार एवं समान अवसर की परिकल्पना की गयी है और जरूरत इस बात की है कि जो जहां हो सके लोगो को उनके अधिकार के साथ-साथ उनके कर्तव्य की भी जानकारी रहे और भारतीय लोकतंत्र और संविधान अपने उदेश्यों में पूर्ण रूप से सफल हो यही उद्देश्य से संविधान का निर्माताओं ने परिकल्पना की थी इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार मिश्र, प्रणव शंकर, मिस मीतु सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी युगेश कुमार मिश्रा, जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह तथा कानूनी रक्षा परामर्शदाता प्रणाली में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारीगण समेत कई पैनल अधिवक्ताओं एवं कर्मियों की उपस्थित से पुरा परिसर गुंजायमान रहा।।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम ने कहा कि दिनांक 26-11-2023 से दिनांक 02-12-2023 तक संविधान सप्ताह का भी आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत दिनांक 02-12-2023 को जिला प्रशासन के सहयोग से पंचायत भवन दधपा, प्रखण्ड कुटुम्बा में मेगा जागरूकता शिविर के साथ-साथ सभी कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने पर विभागों का कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें लाभार्थियों को स्थल पर ही लाभ पहुचाने की कार्रवाई की जायेगी। पुरे कार्यक्रम का संचालन अभिनन्दन कुमार उप कानूनी रक्षा परामर्शदाता द्वारा किया गया।