FRIENDS MEDIA DESK
पिछले 4 अप्रैल को हुए बिहार विधान परिषद की चुनाव में एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह की जीत की डंका बज गयी। इन्हें कुल 1798 मत मिला, जबकि उनके प्रतिद्वंदी रहे राजद प्रत्याशी अनुज सिंह 1514 पर ही सिमट गये। दिलीप सिंह 284 वोट से जीत हासिल की। विजयी की डंका बजते ही इनके समर्थक फूलों की बारिश करना शुरू कर दिया। वहीं नारों व जयकारों से हौसला अफजाई की। हर तरफ से बधाई संदेश भी आने शुरू हो गए। एमएलसी का चुनाव काफी रोमांचक मुकाबला था। जितने भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे वे अपनी अपनी हर कोशिशें आजमाएं, लेकिन अंततः दिलीप सिंह की जीत हुई।
कुल 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े थे। एक-एक नाम से दो दो कैंडिडेट इस बार एमएलसी चुनाव में खड़े थे। गुरुवार की सुबह 8:00 बजे समाहरणालय स्थित नगर भवन में मतगणना शुरू हो गई थी। जिसका खुद निगरानी जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल कर रहे थे। इधर एनडीए की जीत होते ही पूरे शहर में भगवा छा गया और समर्थक काफी उत्साहित हैं। पूरे जिले से समर्थक औरंगाबाद पहुंच कर दिलीप सिंह की जीत की जयकारे लगा रहे हैं।
तेजस्वी का तेज हुआ फेल
हालांकि अनुज कुमार सिंह को राजद की सदस्य्ता दिलाने खुद तेजस्वी यादव औरंगाबाद पहुंचे थे । सदयता दिलाने के बाद मतदाताओं से अनुज कुमार सिंह के पक्ष में वोट डालने की अपील की अपील किया था । इसके अलावा दो अलग अलग प्रखंडो में दाउदनगर एवं बारुण में भी जन सभा कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा था । वहीं औरंगाबाद के 6 विधानसभा में सभी सीटों पर राजद के कब्जा है । राजद के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सभी विधायक पूरे दमखम के साथ लगे थे , लेकिन फिर भी राजद प्रत्याशी की हार हुई है ।
किसे मिला कितना मत
कुल मत – 3345 – रिजेक्ट मत ,73 अनुज कुमार सिंह (राजद) 1514 – दिलीप कुमार सिंह (बीजेपी) 1798 , अनूप कुमार ठाकुर (लोजपा) 22