बिहार पुलिस में सख्ती का आगाज: डीजीपी ने बिना सूचना रातभर किया गस्त , कहा भविष्य में भी होते रहेंगे निरीक्षण

बिहार के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने पदभार संभालते ही अपनी सक्रियता का परिचय दिया है। रविवार की रात, राजधानी पटना की सड़कों पर गश्त करते हुए उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने दानापुर से लेकर गांधी मैदान और उसके आसपास के इलाकों में भ्रमण किया और वहां तैनात पुलिस बल की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही, उन्होंने डायल 112 के पुलिस वाहनों की तैनाती और उनकी सक्रियता का भी बारीकी से आकलन किया।

रात तीन बजे तक पूरे शहर का निरीक्षण

सूत्रों के अनुसार, डीजीपी विनय कुमार ने रविवार रात तीन बजे तक राजधानी के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। बिना किसी पूर्व सूचना के किए गए इस दौरे में उन्होंने शहर की सुरक्षा स्थिति को परखा। उनके इस दौरे के दौरान कोई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं थे। डीजीपी ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया। इससे पहले, शाम के समय उन्होंने कई पुलिस कार्यालयों का दौरा कर वहां चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।

इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का किया दौरा

रात के दौरान, डीजीपी ने गांधी मैदान के पास स्थित यातायात नियंत्रण के लिए स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का भी दौरा किया। वहां उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल और निगरानी के लिए उपयोग किए जा रहे तकनीकी उपकरणों का निरीक्षण किया। डीजीपी ने ट्रैफिक सिस्टम के तहत हो रही कार्रवाई, जैसे चालान और अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन हो और तकनीकी माध्यमों का उपयोग पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए।

भविष्य में भी जारी रहेगा निरीक्षण अभियान

अपने दौरे के दौरान डीजीपी ने यह स्पष्ट किया कि भविष्य में भी वह इस प्रकार औचक निरीक्षण करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विनय कुमार के इस कदम को उनके सख्त और सक्रिय नेतृत्व का परिचय माना जा रहा है, जो बिहार पुलिस व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

Previous post

AURANGABAD- नक्सलियों के मंसूबों पर बड़ा प्रहार: नक्सलियों की साजिश नाकाम की, 3 प्रेशर IED बरामद

Next post

AURANGABAD – प्रतिभा और परम्परा का संगम : केंद्रीय विद्यालय में सांस्कृतिक रंगारंग के बीच मना वार्षिक उत्सव

You May Have Missed