FRIENDS MEDIA BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर सभी ने बारी-बारी से उनके कार्यकाल में किए हुए कार्यों को सराहा। अपनी विदाई समारोह में पूरी तरह से भावुक दिखे मुख्य प्रबंधक पंकज कुमार, उन्होंने कहा कि स्थान्तरण एक प्रक्रिया है एक न एक दिन सभी को इस से गुजारना होता है। अपने सहकर्मियों के बारे में उन्होंने बताया कि आप सबों का अतुल्य योगदान रहा है। मैं तो एक मात्र माध्यम रहा बाकी सब कार्य तो आप लोगों ने ही किया है।
ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का हमेशा प्रयास रहेगा – राजेश
वहीं दूसरी ओर नए मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा मिले यही मेरा प्रयास रहेगा । अपने सभी सहकर्मियों के साथ मिलकर भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा को बुलंदियों की नई ऊंचाइयों पर ले कर जाएंगे। उन्होंने मुख्य प्रबंधक पंकज कुमार को सभी सहकर्मियों के साथ माला पहनाकर एवं उपहार प्रदान कर उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए बहुत-बहुत बधाई दी है। इस अवसर पर रोकड़ अधिकारी अमरेंद्र कुमार, सेवा प्रबंधक दीपक कुमार, एटीएम इंचार्ज,अजय कुमार, भावेश खां,प्रभात कुमार, अवार्ड स्टाफ अशोक कुमार, अजय कुमार, ज्योति एवं वरीय पदाधिकारी गण मौजूद रहे।