FRIENDS MEDIA, BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित मंजुराही गांव में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी । घटना बुधवार की देर की रात की है । घटना का कारण एक तिलक समारोह के पश्चात घर जाने के क्रम में गाड़ी को आगे पीछे करने के दौरान उत्पन्न विवाद बताया जाता है । मृतक अरवल जिले के बहादुरपुर गांव निवासी संजीत सिंह बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजुराही के श्रीनाथ सिंह के घर तिलक समारोह का आयोजन किया गया था। तिलक मदनपुर थाना क्षेत्र के बनिया गांव से आई थी। समारोह समाप्त होने के बाद मृतक अपनी गाड़ी लेकर अपने घर की ओर निकलने की कोशिश में थे। इस दौरान दूसरी गाड़ी को आगे पीछे करने को लेकर जमकर विवाद शुरू हो गयी और गोलीबारी तथा हत्या तक पहुंच गई ।
परिजनों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा
इधर इस घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया । शव सदर अस्पताल के सामने सड़क पर रखकर पूरी तरह यातायात बाधित कर दिया । उनका आरोप है कि इस मामले में पुलिस अभी तक सोई है । आरोपी के पक्ष में मदद कर रही है । ग्रामीणों ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अड़े हैं । वहीं सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण दलबल के साथ मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझा रहे है , परन्तु ग्रामीण अपने जिद पर अड़े है । बाद में सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी मौके पर पहुंच त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया । पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।