FRIENDS MEDIA DESK
औरंगाबाद जिले में दो दिन पूर्व अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान शहर के ओवरब्रिज के समीप पुलिस द्वारा दो फुटपाथी दुकानदारो की पिटाई कर जेल भेज दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को आक्रोश मार्च निकाला गया। फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष शशि सिंह के नेतृत्व में निकाला गया यह आक्रोश मार्च गांधी मैदान से शहर के मुख्य बाजार होते हुए समाहरणालय पहुचा । इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर नगर पर्षद के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी दुकानदारों के साथ न सिर्फ मारपीट कर रहे हैं।बल्कि उनका सामान भी फेंक दिया जाता हैं। ऐसे में दुकानदार जाए तो कहा जाए। फुटपाथी दुकानदार को जगह उपलब्ध कराने के नाम पर जिला प्रशासन सिर्फ आश्वासन देती रही । फुटपाथ पर दुकान लगाकर किसी तरह दुकानदार अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस आक्रोश मार्च में समाजसेवी अनिल सिंह , इरफान अहमद समेत कई दुकानदार शामिल थे।