गुलाब और चॉकलेट से मिली सड़क सुरक्षा की सीख, शहर में चला अनोखा ‘रोको–टोको अभियान’

हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने वालों का सम्मान, नियम तोड़ने वालों को दिलाई गई शपथ


औरंगाबाद।
सड़क सुरक्षा को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय (MORTH) एवं परिवहन विभाग के निर्देश पर 1 से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी सुश्री सुनंदा कुमारी के नेतृत्व में डीएम आवास के सामने ओल्ड जीटी रोड पर अनोखा और प्रभावशाली ‘रोको–टोको अभियान’ चलाया गया।


अभियान के दौरान जिन दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट का सही ढंग से उपयोग करते पाया गया, उन्हें गुलाब का फूल और चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान न सिर्फ एक प्रोत्साहन था, बल्कि एक संदेश भी कि नियमों का पालन ही सुरक्षित जीवन की कुंजी है। ऐसे चालकों से यह भी अपील की गई कि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करें।


वहीं, जो वाहन चालक हेलमेट या सीट बेल्ट के बिना पकड़े गए, उनके साथ सख्ती नहीं बल्कि समझदारी का रास्ता अपनाया गया। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई और बताया कि छोटी सी लापरवाही कैसे बड़ी दुर्घटना और जान-माल के नुकसान का कारण बन सकती है।


परिवहन विभाग की ओर से यह जागरूकता अभियान 31 जनवरी 2026 तक लगातार चलाया जाएगा। इस दौरान निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, नुक्कड़ नाटक और विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया जाएगा।


यह अभियान न सिर्फ नियम सिखा रहा है, बल्कि लोगों के दिलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी भी जगा रहा है।