AURANGABAD : राजस्व कर्मचारी को दाखिल-खारिज के एवज में अवैध पैसे मांगना पड़ा महंगा, हुए निलंबित

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में एक राजस्व कर्मचारी द्वारा जमीन दखल-खारिज करने के लिए उस वक्त महंगा पड़ गया जब अवैध रिश्वत की मांग किए जाने से संबंधित एक रिकार्डिंग जिला गोपनीय शाखा को प्राप्त हुई । अनंत कुमार, राजस्व कर्मचारी (संसा) अंचल दाउदनगर से जुड़ा है। जिनके विरूद्ध अवैध राशि लेने के संबंध में जिला गोपनीय शाखा को सूचना प्राप्त हुई। साथ ही, ऐसी सूचना भी प्राप्त हुई थी कि इनके द्वारा दाखिल- खारिज के एवज में आमजनों से अवैध पैसे की मांग की जाती रही है। अनंत कुमार, राजस्व कर्मचारी द्वारा दाखिल-खारिज किये जाने के लिए आमजनों से अवैध रिश्वत की माँग किए जाने से संबंधित एक रिकार्डिंग भी जिला गोपनीय शाखा को प्राप्त हुई है। उक्त साक्ष्य में जमीन का दाखिल खारिज किये जाने के एवज में अवैध राशि की स्पष्ट मांग की जा रही है।

बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2005 का नियम-9(2) के आलोक में उक्त कर्मचारी को अवैध रूप से राशि की मांग किये जाने के मामले दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है एवं निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय गाेह किया गया है। उक्त मामले की आगे की जांच अपर अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर को दी गई है। और उन्हें उक्त मामले में अगले 3 दिन में मंतव्य सहित जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।  जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही संबंधित कर्मी के विरुद्ध दंड निर्धारित कर दिया जाएगा।