AURANGABAD : रेडक्रॉस ने अग्नि पीड़ित दर्जनों लोगों के बीच किया राहत सामग्री

FRIENDSMEDIA DESK

बुधवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी औरंगाबाद के द्वारा दाउदनगर प्रखंड के अग्नि टोला में लगी भीषण आगलगी में पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री देकर उनके पीड़ा को कम करने का प्रयास किया है । रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह को जानकारी मिली कि दाउदनगर प्रखंड के बेलवा पंचायत के अग्नि टोला गांव में 17 परिवारों के घर में लगी भीषण आग लगी से सभी तरह के सामान जलकर नष्ट हो गए है। जिसके बाद बुधवार को रेड क्रॉस की टीम उनके गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार गनौरी भुईयां , वीरेंद्र यादव , राजू रंजन, बच्चन यादव ,मनी यादव ,शिवपूजन भुइया, भोला यादव , राजेश भुइयां ,दिनेश भुइयां, गणेश भुइयां ,शारदा कुवर, कवि कुंवर, सौरभ कुमार, अशोक भुइयां , उर्मिला कुँवर , अवधेश भुइयां , मुकेश भुइया इत्यादि के बीच जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया ।

जरूरत की सामग्री में बर्तन ,त्रिपाल ,हाइजेनिक किट ,राशन ,कपड़ा देकर थोड़ा सा राहत पहुंचाने का कार्य किया गया । रेड क्रॉस के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि यह संस्था सुरक्षित मानवतावादी संस्था है जो पूरे देश में और पूरे विश्व में आपदाओं आपातकाल के समय राहत प्रदान करता है । कमजोर लोगों को अलग-अलग तरह से सुविधा मुहैया कराता है । स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम करता है । रेड क्रॉस जिले के कोने कोने में जाकर पीड़ित परिवारों को सेवा करने के लिए तत्पर हैं । जिस तरह से अगला की घटना होती है और गरीब परिवार के पास कुछ नहीं बचता है । उन्हें रेड क्रॉस से मिला थोड़ा सा सहारा उनके लिए बहुत बड़ा सहयोग हो जाता है । रेड क्रॉस लगातार इस क्षेत्र में कार्य कर रहा है । इस अवसर पर दाऊदनगर के सामाजिक कार्यकर्ता चीनटू मिश्रा छात्र नेता पुष्कर अग्रवाल वार्ड पार्षद शुभम कुमार की दीपक कुमार प्रिंस कुमार उपस्थित रहे।

Previous post

AURANGABAD : 28 से 30 अप्रैल तक जिले में लू एवं हिट वेव कि स्थिति बने रहने की प्रबल संभावना – डॉ अनूप चौबे

Next post

AURANGABAD : हिदायतों के बाद भी खेतों में जलाई गई गेहूं की पराली , निकली चिंगारी ने फूंक दिए दर्जनों महादलितों का घर

You May Have Missed