FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK
औरंगाबाद में मंगलवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में कुल दस लोगों द्वारा रक्तदान किया गया. सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का कार्य प्रारम्भ हुआ. इस दौरान सिविल सर्जन द्वारा प्रथम दो रक्तदाताओं को रक्तदान उपरान्त गुलाब का फूल एवं रिफ्रेशमेंट भेंट किया गया. उल्लेखनीय है कि सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार एवं यूनिसेफ के अधिकारी अर्शी अली खान पहले दो रक्तदाता रहे.
इस दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि रक्तदान महादान है समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए. रक्तदाताओं द्वारा दिए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है. इस अवसर पर इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. रवि रंजन, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी. डॉ कुमार महेंद्र प्रसाद, सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, डीआरयू के टीम लीडर उर्वशी प्रजापति, डॉ शरमद आलम, मंटू कुमार सहित ब्लड बैंक के चिकित्साकर्मी और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित रहे.