AURANGABAD / आतंकवाद विरोध दिवस पर पदाधिकारी व कर्मियों ने आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने का लिया संकल्प

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

शनिवार को समाहरणालय औरंगाबाद, अनुमंडल कार्यालय औरंगाबाद एवं दाउदनगर, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, योजना भवन, वाणिज्य कर कार्यालय तथा सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय व थाना परिसरों में आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर आतंकवाद के विरोध हेतु सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा शपथ लिया गया। वहीं सभी थानों और प्रशासनिक कार्यालयों में तैनात पुलिस के जवानों और कर्मचारियों ने आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने की शपथ लिया । इस दौरान युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के रास्ते से दूर रहने का संदेश दिया गया और लोगों को शांति, मानवता, एकता और सद्भाव के साथ जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित किया गया।

नगर थाना में थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने थाना में तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मियों को शपथ दिलाई ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बताया कि देश में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिसा के डगर से दूर करना है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद दुनिया का सबसे गहरा जख्म और मानवता का सबसे बडा दुश्मन माना जाता है, जो न तो धर्म देखता है न ही समुदाय, ये हर वर्ग को कभी न भरने वाला जख्म देता है। आज ही के दिन वर्ष 1991 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। इसी कारण से 21 मई के दिन भारत वर्ष में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने की आधिकारिक घोषणा की गई थी।