11 नवम्बर मतदान महादिवस: निडर होकर वोट करें, अपना लोकतांत्रिक कर्तव्य निभाएँ — जिला प्रशासन सुविधा और सुरक्षा के साथ तैयार

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली हैं। मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार सक्रिय हैं।

जिला प्रशासन की तैयारियाँ

सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएँ—पीने का पानी, रैंप, शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

संवेदनशील व अति-संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

मतदान कर्मियों की अंतिम ब्रिफिंग और सामग्री वितरण आज पूरा होगा।

सेक्टर मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ते, वीडियो सर्विलांस टीमें लगातार निगरानी में रहेंगी।

सुरक्षा व्यवस्था सख्त

जिले की सीमाओं पर चेक पोस्ट सक्रिय कर दिए गए हैं।

पुलिस एवं अर्धसैनिक बल की संयुक्त पेट्रोलिंग जारी है।

हर संवेदनशील इलाके में पुलिस की विशेष निगरानी और स्थानीय इंटेलिजेंस की तैनाती।

ड्रोन कैमरा व मोबाइल टीमों द्वारा भी लगातार मॉनिटरिंग।

चुनाव आयोग की हेल्पलाइन व टोल-फ्री नंबर

यदि किसी मतदाता को मतदान से संबंधित शिकायत, Voter List से नाम गायब, कोई आचार संहिता उल्लंघन या बूथ पर समस्या मिले, तो तुरंत संपर्क करें:

1950 (टोल फ्री) — किसी भी मतदान संबंधी जानकारी या शिकायत के लिए।

cVIGIL ऐप — आचार संहिता उल्लंघन की फोटो/वीडियो भेजते ही 100 मिनट के भीतर कार्रवाई।

NVSP पोर्टल — अपना नाम, बूथ, EPIC नंबर की जांच हेतु।

मतदाता की जिम्मेदारी — लोकतंत्र को मजबूत करें

वोट डालने से पहले अपना नाम मतदाता सूची में जाँच लें।

EPIC (Voter ID) के साथ कोई एक वैकल्पिक पहचान पत्र भी रखें।

मतदान केंद्र पर अनुशासन, शांति और लाइन का पालन करें।

किसी भी तरह के लालच, प्रलोभन या दबाव से दूर रहें—स्वतंत्र होकर वोट दें।

मोबाइल फोन बूथ के अंदर ले जाना प्रतिबंधित है, निर्देशों का पालन करें।

दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और गर्भवती महिलाओं को पहले वोट देने में मदद करें।

11 नवम्बर को करें अपना लोकतांत्रिक कर्तव्य

जिला प्रशासन ने अपील की है कि सभी मतदाता 11 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच अपने-अपने मतदान केंद्र पर अवश्य पहुँचें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

मेरा वोट — मेरा अधिकार, मेरा भविष्य”
“पहले मतदान, फिर जलपान”