AURANGABAD : जिले में सुशासन की नई शुरुआत: डीएम अभिलाषा शर्मा ने संभाला पदभार, विकास योजनाओं पर कड़ी निगरानी का ऐलान

औरंगाबाद, 11 दिसंबर 2025 — औरंगाबाद जिले की नई जिला पदाधिकारी के रूप में  अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिले के सर्वांगीण विकास और सुशासन को लेकर अपनी स्पष्ट कार्ययोजना और प्रतिबद्धता व्यक्त की।

डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की सभी विकासात्मक योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक नागरिक तक पहुँचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर सुलभता बढ़ाई जाएगी ताकि आम जनता अपनी समस्याएँ बिना किसी कठिनाई के अधिकारियों तक पहुँचा सके।

उन्होंने आगे कहा कि जन-समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु जिला प्रशासन हमेशा सक्रिय रहेगा और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएंगे।

जिले में चल रही सभी महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं और विकास योजनाओं की नियमित व कड़ी मॉनिटरिंग करने का आश्वासन देते हुए डीएम ने कहा कि कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा कराना उनकी प्राथमिकता होगी, ताकि जनता शीघ्र लाभान्वित हो सके।

अंत में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।

नई डीएम के पदभार संभालने के साथ ही जिले में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और तेज विकास कार्यों की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं।