AURANGABAD : सांसद ने लोकसभा में बिहार एवं झारखंड को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण का किया मांग

FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह लोकसभा में अध्यक्ष के माध्यम से सरकार का ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र के गया जिला अन्तर्गत SH -69 के डुमरिया से बेला होते हुए कटैया मोड NH -139 पलामू (झारखंड) तक सड़क निर्माण विषय की ओर आकृष्ट कराया है। गया (बिहार) और पलामू (झारखंड) दोनों अति नक्सल प्रभावित और अति पिछड़ा इलाका है। यह दो राज्यों बिहार और झारखंड यथा SH -69 और NH -139 को जोड़ने वाली सड़क है।कौम्बिंग के दौरान पुलिस बल एवं प्रशासन के सुगम परिवहन, नक्सली समस्या पर नियंत्रण तथा रोजगार के साधन और इस इलाके की गरीब और पिछड़े अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने के लिए इस सड़क का निर्माण अति- आवश्यक है। इसे लेकर सदन के माध्यम से भारत सरकार के गृह और सड़क दोनों मंत्रालय के मंत्री से आग्रह किया है कि इस सड़क का निर्माण LWE (RCP) कराया जाए जिससे यहाँ के ग्रामीणों को नक्सल समस्या से निजात मिल सके और विकास के साथ रोजगार का साधन उपलब्ध हो सके।