FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK
पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों का वित्तीय वर्ष 2016-17 में लगभग तीन करोड़ रुपया भक्ता भुगतान की राशि बकाए को लेकर वार्ड सदस्य संघ के जिला अध्यक्ष अभय पासवान द्वारा जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल को दिनांक 29/08/2022 को संपूर्ण विवरण के साथ ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें अग्रेसित कार्रवाई करने के लिए जिला परिषद के पदाधिकारियों को दिया गया था। अभय पासवान द्वारा जिला पदाधिकारी को बताया गया कि अापके अादेश का अवहेलना करते हुए 25 दिन बीत जाने के बाद भी पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों का बकाया भत्ता राशि नहीं दी गई। जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए अभय पासवान ने बताया कि पंचायती राज बिहार सरकार द्वारा नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का भी भत्ता भुगतान राशि एक माह पहले जिला परिषद् को उपलब्ध करा दी गई है उसके बावजूद भी जिला परिषद के कर्तव्यहीन पदाधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण दशहरा एवं दीपावली जैसे महापर्व के पहले पूर्व एवं नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों का भत्ता भुगतान नहीं किया गया। जिससे पंचायत प्रतिनिधियों का पैसे के अभाव में हर्षो हुल्लास एवं परिवार में रौनक छिन सा गया है। अभय पासवान ने जिला पदाधिकारी से आग्रह करते हुए पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों का बकाया भत्ता राशि एवं नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता राशि महापर्व दशहरा से पहले अभिलंब दिलाने का निवेदन किया है और जिला पदाधिकारी को बताया कि भत्ता पाने से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ उनके परिवारों में हर्षोल्लास एवं रौनक बढ़ जाएगी।