मौर्य आर्मी संगठन ने मनाया शहीद जगदेव प्रसाद का 50वां शहादत दिवस, कई राजनीतिक हस्ती हुए शामिल

औरंगाबाद : शहर के सिन्हा कॉलेज स्थित एक रिसॉर्ट में बिहार के अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 50वां शहादत दिवस बड़े श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मौर्य आर्मी संगठन ने किया, जिसमें कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने भाग लिया।

उच्च राजनीतिक नेताओं की उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता मौर्य आर्मी के आयोजक विकास मेहता ने की, जबकि संचालन सामवेद प्रकाश वर्मा ने किया। इस अवसर पर औरंगाबाद सांसद अभय कुमार सिन्हा, राजद नेता अशोक महतो, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिता महतो, डिहरी विधायक फतेह बहादुर कुशवाहा, पूर्व विधायक सुरेश मेहता और अन्य राजनीतिक नेता उपस्थित थे।

अतिथियों ने जगदेव बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सांसद अभय कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने लोकसभा में विभिन्न मुद्दों, जैसे वंदे भारत ट्रेन का ठहराव और शिक्षा संबंधी मामलों को उठाया है। उन्होंने जगदेव प्रसाद की शहादत को समाजवाद की स्थापना के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।

समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

राजद नेता अशोक महतो ने कहा कि औरंगाबाद वीरों की भूमि है और उन्होंने शहीदों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देने का आह्वान किया। अनिता महतो ने दलितों और पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा की बात की और इसे जगदेव प्रसाद की विचारधारा से जोड़ा।

भविष्य की दिशा और एकता का संदेश

डिहरी विधायक फतेहबहादुर कुशवाहा ने कहा कि जगदेव प्रसाद की लड़ाई सत्ता के लिए नहीं, बल्कि हक और हिस्सेदारी की थी। पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने भी सभी से एकजुट होने का आग्रह किया, ताकि राजनीतिक दल उनकी आवाज को न दबा सकें।

उपस्थित जनसमुदाय का उत्साह

कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भाग लिया, जिसमें राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता भी शामिल थी। इस अवसर पर मौर्य आर्मी संगठन के सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जगदेव प्रसाद की शहादत का यह आयोजन न केवल उनकी याद को समर्पित था, बल्कि समाज में उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का भी संकल्प था।