AURANGABAD :दिनदहाड़े व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, अनुसंधान में जुटी पुलिस

नवीनगर, औरंगाबाद: नवीनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को दिनांक 22.02.2025 को सुबह 9:30 बजे सूचना मिली कि ग्राम- कोयरी डीह स्थित मुख्य केवला फाटक के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसे गोली मारी गई थी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही औरंगाबाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए।
मृतक की पहचान विकास कुमार (उम्र- 35 वर्ष), पिता अवधेश सिंह, निवासी रूपहता, थाना-अमझोर, जिला-रोहतास के रूप में की गई।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।

अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन

पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे सदर अस्पताल, औरंगाबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। FSL टीम एवं डॉग स्क्वाड की मदद से साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया जारी है।
नवीनगर थाना में इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित

कांड की गंभीरता को देखते हुए, औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) के नेतृत्व में SIT (विशेष जांच टीम) गठित की गई है।
SIT को निर्देश दिया गया है कि मामले का त्वरित उद्भेदन कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

आगे की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस हत्याकांड के पीछे के कारणों और अपराधियों की संलिप्तता की गहन जांच जारी है।