AURANGABAD – लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने 10 अप्रैल की दोपहर नगर भवन में आएगी मैथिली ठाकुर

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी एवं शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदान करने हेतु जिला प्रशासन औरंगाबाद विभिन्न गतिविधियां आयोजित रही है। इसी क्रम में अपर सचिव सह अपर मुख्य प्रमुख निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के द्वारा प्राप्त निर्देश तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार मैथिली ठाकुर बिहार राज्य स्वीप आइकॉन के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 10 अप्रैल 2024 को अपराह्न 1:00 बजे से अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में किया गया है।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक भी आहूत की गई। इस बैठक में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी वरीय उप समाहर्ता,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रचना कुमारी डीपीएम जीविका पवन कुमार जिला स्वास्थ्य प्रबंधक तथा डा निरंजय आदि उपस्थित थे। बैठक के उपरांत कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी ने बताया कि इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्रा तथा शिक्षक आशा एवं जीविका दीदी को शामिल करने का निर्णय लिया गया।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं प्रतिभागियों की उपस्थिति हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद जिला नजारत उप समाहर्ता औरंगाबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना जिला कार्यक्रम प्राधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद जीविका के डीपीएम को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया है।