FRIENDS MEDIA-AURANGABAD(कपिल कुमार)
मंगलवार को तत्पर युवा मंच के बैनर तले शाहपुर सूर्यमन्दिर के समीप भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, पूर्व अध्यक्षा श्वेता गुप्ता, रेड क्रॉस चेयरमैन सतीश सिंह, अजित चन्द्रा, शिव गुप्ता, धीरज अजनबी, मरगूब आलम ने दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर सभी एक साथ पारम्परिक होली गीत गाकर झूम उठे। महिलाओं ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
साथ ही होली गीत पर तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल को गुंजयमान कर दी। होली की धुन व गान पर जमकर डांस किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष सौरभ सिन्हा ने बताया कि होली काफी उत्साह का पर्व है। एक साथ मिलजुलकर जब होली गाते हैं तो उमंग आ जाती है। होली रंग बिरंगी त्योहार है। रंगों के उत्साह में सराबोर रहकर पर्व का आनंद लेते है। होली मिलन समारोह के माध्यम से एक दूसरे से गले मिलने अवसर प्रदान होता है। इस मौके पर उपस्थित सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और इस पर्व को बेमिसाल बनाया। मौके पर टनटन कुमार, रेड क्रॉस सचिव दीपक कुमार, प्रकाश कुमार, रवि चन्द्र, विश्वनाथ, कुणाल, दीपक मिश्रा, धीरज, सोनू, अंकित, आर्यन, पीयूष, अंशु, विक्की, सीनू, केन्डी, हरिओम, रामजी सहित दर्जनों महिलाएं व युवक युवतियां शामिल थे।